रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर एवं पी.एच.डी. पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा हेतु आॅनलाईन अवेदन तथा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 13 जून, 2020 से बढ़ाकर 25 जून, 2020 कर दी गई है।
बैंक से भुगतान वापस हो जाने पर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 26 जून की जगह 27 जून कर दी गई है। अभ्यर्थियों द्वारा भरे हुए आवेदन पत्र में स्वयं संसोधन करने की अंतिम तिथि 26 जून की जगह 28 जून कर दी गई है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 1 जुलाई, 2020 से बढ़ाकर 12 जुलाई, 2020 कर दी गई है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा 12 जुलाई 2020 को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के उत्तरों को वेबसाइट में अपलोड करने की तिथि 14 जुलाई नियत की गई है। प्रवेश परीक्षा के प्रश्नों के उत्तरों के संबंध में दावा-आपत्ति 15 जुलाई से 17 जुलाई तक किए जा सकेंगे। दावा-आपत्ति के समाधान के पश्चात सयुक्त प्रवेश परीक्षा की प्रावीणय सूची 31 जुलाई, 2020 को वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद