रायपुर,कुणाल राठी, 12 जून 2020 | अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश प्रभारी महेंदर वोहरा सहित अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद इम्तियाज़ हैदर द्वारा प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सभी जिलों के जिला प्रभारियों की नियुक्तियां की गई।
आपको बता दे की प्रदेश उपाध्यक्ष इकबाल सिंह भल्ला को महासमुंद जिले ग्रामीण का प्रभारी बनाया गया है | अपनी इस नियुक्ति पर इकबाल ने राष्ट्रीय चेयरमैन नदीम जावेद, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह वोहरा, प्रदेश चेयरमैन इम्तियाज़ हैदर का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जिस मेहनत को देख यह नई जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गयी है आगे भी इसी मेहनत से वे संगठन को मजबूत करने पूरी ईमानदारी के साथ ज़िम्मेदारी निभा सभी की नज़रो पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद