रायपुर । लॉकडाउन के दौरान हैदराबाद और बेंगलुरू में फंसे
छत्तीसगढ़ के 180 श्रमिकों की गुरुवार को वापसी हुई। पहली बार श्रमिकों को
विशेष विमान से प्रदेश लाया गया। श्रमिकों का टिकट दोनों जिलों की लॉ
यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रों ने कराया है। यहां आने के बाद श्रमिकों को
गृह जिलों के क्वारंटाइन सेंटर में पहुंचाया जाएगा। छात्रों के इस सहयोग के
लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका आभार जताया है।
एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया चल रही
है। स्क्रीनिंग के बाद बसों के माध्यम से सभी को उनके गृह जिले पहुंचायाा
जाएगा। वहीं घर पहुंचने की खुशी श्रमिकों में देखी जा रही है।
खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर 18001233714 अब भी जारी
है। यदि देश के किसी भी भाग में फँसे मज़दूर या अन्य नागरिकों को ज़रूरत हो
तो इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यदि आप भी ज़रूरतमंदों की किसी भी तरह की
मदद करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद