एक ही दिन में मिले 70 नए मरीज, 40 हुए डिस्चार्ज, 456 पहुंचा एक्टिव केस की संख्या

रायपुर । छत्तीसगढ़ में बीते बुधवार को 40 मरीजों ने कोरोना से जंग जीती तो वहीं सबसे ज्यादा 70 मरीज भी मिले। इनमें दिल्ली से लौटे 8 छात्र और 2 छात्राएं भी शामिल हैं। 36 की रिपोर्ट रात में और 34 की दिन में आई। इसके अलावा बलौदाबाजार में 23, कोरिया में 8, बिलासपुर, मुंगेली व बलरामपुर में एक-एक मरीज मरीज मिला है। एम्स के यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती एक मरीज की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। बुधवार की रात 13 मरीज और मिले थे। इस बीच देर रात महासमुंद से 13 और मरीज मिलने की सूचना आई।

आज कुल 34 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। वहीं 40 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 456 है। @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks


इसके साथ ही प्रदेश में मरीजों की संख्या 628 पहुंच गई है। जबकि एक्टिव केस की संख्या भी 456 है। वहीं अब तक 170 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को 40 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। लगातार मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग क्वारेंटाइन सेंटरों में सैंपलों की संख्या बढ़ा रहा है। दरअसल कोरोना से संक्रमित 90 से 95 % मरीज प्रवासी मजदूर हैं। इसलिए जांच में मजदूरों व उनके संपर्क में आए लोगों पर फोकस किया जा रहा है। 

Post a Comment

0 Comments

Contact Form