आज कुल 34 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई। वहीं 40 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए।कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 456 है। #ChhattisgarhFightsCorona @TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks
इसके साथ ही प्रदेश में मरीजों की संख्या 628 पहुंच गई है। जबकि एक्टिव केस
की संख्या भी 456 है। वहीं अब तक 170 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को
40 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। लगातार मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य
विभाग क्वारेंटाइन सेंटरों में सैंपलों की संख्या बढ़ा रहा है। दरअसल
कोरोना से संक्रमित 90 से 95 % मरीज प्रवासी मजदूर हैं। इसलिए जांच में
मजदूरों व उनके संपर्क में आए लोगों पर फोकस किया जा रहा है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद