नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि अबु धाबी की इन्वेस्टमेंट कंपनी मुबादला उसकी डिजिटल आर्म जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.85% हिस्सेदारी के लिए 9093.6 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। जियो प्लेटफॉर्म्स को 6 हफ्ते से भी कम समय में यह छठा निवेश मिला है। उसे अब तक 18.97% हिस्सेदारी के लिए 87655.35 करोड़ रुपए का निवेश मिल चुका है।
आरआईएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मुबादला ने यह निवेश जियो प्लेटफॉर्म्स की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपए और एंटरप्राइजेज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपए पर किया है। आरआईएल ने कहा है कि इस निवेश के जरिए मुबादला को जियो प्लेटफॉर्म्स में 1.85% हिस्सेदारी मिल जाएगी।
निवेश के लिहाज से आरआईएल का जियो प्लेटफॉर्म्स अमेरिकी कंपनियों की पहली पसंद बना हुआ है। अब मुबादला जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश करने वाली पहली गैर-अमेरिकी कंपनी बन गई है। इससे पहले निवेश करने वाली फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक और केकेआर एंड कंपनी सभी अमेरिकी कंपनी हैं।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद