बालोद,खिलावन चंद्राकर। जिले में सोमवार रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी और फिर करीब 100 मीटर तक घसीटते ले गया। इसके चलते दोनों युवकों के शवों के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने मंगलवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घटना दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र की है।
राजमिस्त्री का काम करते थे दोनों युवक
डौंडी के
शिकारी टोला निवासी पन्नालाल (30) और तुलेस रावटे (30) राजमिस्त्री का काम
करते थे। दोनों सोमवार देर रात दल्लीराजहरा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान
महामाया माइंस से आयरन ओर भरकर एक ट्रक दल्लीराजहरा की ओर जा रहा था। ट्रक
ने झरन मंदिर के पास सामने से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों
युवक वहीं गिर पड़े और ट्रक में फंस गए।
ट्रक नंबर के आधार पर चालक गिरफ्तार
इसके बावजूद
चालक ने ट्रक ने नहीं रोका और करीब 100 मीटर तक घसीटते ले गया। आगे
ग्रामीणों ने देखा तो चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। सड़क पर घिसटने के कारण
दोनों युवकों के शवों के टुकड़े होकर बिखर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने
किसी तरह शवों के टुकड़ों को एकत्र कराकर मच्युर्री में भिजवाया। ट्रक नंबर
के आधार पर पुलिस माइंस और फिर सुबह चालक तक पहुंची। पुलिस ने चालक संजय
कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद