कोरोना विस्फोट : 59 नए कोरोना मरीज मिले, रायपुर से ही मिले 36, कुल आंकड़ा हजार के पार

रायपुर । प्रदेश में 59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमें 36 मरीज राजधानी रायपुर के ही हैं। साथ ही कबीरधाम से 12, कोरबा से 8 व दुर्ग से 3 मरीजों की पहचान हुई है। खबर की पुष्टि एम्स ने की है।

इसके बाद अब प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 796 पर पहुंच गया है। वहीं 259 लोग जंग जीतकर घर वापस लौट चुके हैं। जबकी 4 लोगों की मौत हो चुकी है जो दुर्ग, रायपुर, जगदलपुर और बिलासपुर के थे। 

यह भी पढ़ें - BREAKING : राजधानी में 2 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोरोना, लैब टेक्निशियन और सुपरवाइजर पाए गए पॉजिटिव


Post a Comment

0 Comments

Contact Form