सड़क निर्माण कार्य में लगे 6 वाहनों में नक्सलियों ने की आगजनी, विकास में बने बाधा

सुकमा । जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। क्षेत्र के माओवादी लगातार विकास में बाधा बने हुए हैं। नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसमें 2 जेसीबी, 3 टिप्पर और 1 पोकलेन जलकर खाक हो गई।

जानकारी के मुताबिक घटना कुकानार थानाक्षेत्र के धनीकोरता गांव की है। यहां मिचवार-कुकानार मार्ग निर्माण के लिए वाहनों को काम पर लगाया गया था जिसमें आगजनी कर नक्सलियों ने विकास कार्य को रोक दिया है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form