BIG BREAKING : राजधानी में पुलिस ने मेडिकल में दबिश देकर पकड़ी 3000 प्रतिबंधित नशीली दवाइयाँ, संचालक NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार

रायपुर, कुनाल राठी, 13 जून 2020| राजधानी रायपुर में तेलीबांधा थाना पुलिस ने वीआईपी रोड स्थित टेमरी क्षेत्र के हंसा मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्यवाही करते हुए 3000 नशीली दवाइयाँ जब्त की है |

तेलीबांधा थाना प्रभारी मोहसिन खान ने बताया की हंसा मेडिकल स्टोर के संचालक राकेश चंद्राकर द्वारा अपने स्टोर पर ट्रेमाडोल, अल्प्राज़ोलन जैसी प्रतिबंधित नशीली दवाई रखना पाया गया जिसे पुलिस ने जब्त कर NDPS एक्ट के तहत संचालक को गिरफ्तार किया है | संचालक तेलीबांधा पोस्ट ऑफिस के पास का ही निवासी है | पुलिस ने लगभग 2250 प्रति ट्रेमाडोल, 600 प्रति अल्प्राज़ोलन सहित अन्य प्रतबंधित दवाइयां बरामद की | 

Post a Comment

0 Comments

Contact Form