रायपुर, 13 जून , 2020| राजधानी रायपुर में 8 -9 जून की दरम्यानी रात देवेंद्र नगर में महिला द्वारा की गयी आत्महत्या मामले में पुलिस ने जांच कर उसके पति के विरुद्ध दहेज़ मृत्यु का अपराध दर्ज किया है |
आपको बता दे की मृतिका ने किराये के ही मकान में जहाँ वो निवास करती थी, फांसी के फंदे पर झूल आत्महत्या की थी | इस घटना के बाद जब पुलिस ने मृतिका की माता व भाई से बातचीत की तो जांच में पाया की मृतिका के पति द्वारा उसे विवाह के बाद से लगातार दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके बाद पुलिस ने 28 वर्षीय आरोपी जहुर अली निवासी सेक्टर-3 देवेंद्र नगर के विरुद्ध IPC की धारा 304-बी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है |
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद