रायपुर । राजधानी के बीरगांव में चोरों ने कोरोना मरीज के घर में ही धावा बोल दिया। सूने मकान में दबिश देकर आरोपियों ने लाखों के सामान पार कर लिए। जानकारी मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है, जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक बीरगांव के मेटल पार्क इलाके में ये घटना हुई है। 15 साल का युवक अपने परिजनों के साथ रह रहा था। इसी बीच उसमें कोरोना संक्रमण की पहचान होने के बाद उसे रायपुर के एम्स में भर्ती कराया गया। परिजनों को बीरगांव के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने उनके ही घर को निशाना बनाया और दबिश देकर लाखों के सामान ले उड़े। फिलहाल सूचना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद