कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस से विधायक रहे तमोनाश घोष की अस्पताल में कोरोना इलाज के दौरान मौत हो गई है। वे 60 साल के थे। उन्हें मई के महीने में कोरोना संक्रमण हुआ था। इसके बाद से उनका इलाज चल रहा था। वे फाल्टा सीट से तीन बार विधायक चुने गए थे और 1998 से पार्टी के कोषाध्यक्ष थे।
पूरी दुनिया में कोरोना महामारी की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। भारत में भी यह जानलेवा वायरस अपने पैर पसार चुका है। टोटल लॉकडाउन की सख्ती के बावजूद देश मरीजों की संख्या लगातार बढ़ी है। केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन से धीरे-धीरे रियायत देने के बाद एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। देश में अब तक 4 लाख 40 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। इस वक्त हर दिन औसतन 15 हजार नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। इस जानलेवा संक्रमण ने अब तक 14 से ज्यादा लोगों की जान भी ले ली है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद