खूंखार माओवादियों की लिस्ट जारी, सूचना देने वाले को मिलेगी नक्सली पर घोषित इनामी राशि, गोपनीय रखा जाएगा नाम

बस्तर । बीते पांच दशक से बस्तर में शांति व विकास के लिए चुनौती बने नक्सली संगठन को कमजोर करने की कवायद के तहत बस्तर पुलिस ने दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) समेत अन्य कैडर के मोस्ट वांटेड नक्सलियों की सूची सचित्र जारी की है।

आईजी बस्तर ने आम जनता को आश्वस्त किया है कि इन नक्सलियों के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गोपनीय रखा जाएगा। नक्सली पर घोषित इनाम की राशि भी सूचनाकर्ता को प्रदान की जाएगी।

 

आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा अब तक कई हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। राज्य गठन के पश्चात अब तक नक्सल हिंसा में 1 हजार 800 से अधिक लोग मारे गए हैं। करोड़ों रुपये की शासकीय व निजी सम्पत्ति की क्षति हुई है।

आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के शीर्ष नक्सलियों के सक्रिय होने की खबरें भी आती रहती हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र को नक्सल आतंक से मुक्त करने के लिए नक्सलियों के शीर्ष नेतृत्व को टारगेट करने की आवश्यकता को महसूस करते हुए बस्तर पुलिस द्वारा उनकी प्रोफाइल तैयार की गई है।

 यह खूंखार नक्सली नेता सूची में शामिल


सीपीआई माओइस्ट महासचिव नम्बाला केशव राव उर्फ गगन्ना, पोलित ब्यूरो मेंबर गणपति, सुदर्शन, वेणुगोपाल उर्फ विवेक (सभी इनामी 1 करोड़ रुपये)

मल्लाजी रेड्डी उर्फ सायन्ना, अक्की राजू, पुल्लरी राव, बालकृष्णा उर्फ बालन्ना, दीपक तेलतुम्बड़े, गणेश उइके (सभी इनामी 40 लाख)

गजराजा रवि, यन्ना नारायणा उर्फ हरिभूषण, सुजाता उर्फ कल्पना, सुजाता उर्फ अन्नूरी, संजीव उर्फ अशोक, माड़वी हिडमा, वेंकटेश उर्फ संतू, रवि उर्फ भास्कर, पावनंदम उर्फ श्याम, रामकृष्णा उर्फ विष्णु, बदरू उर्फ इरा रानू, रघु उर्फ विकास, विनय रेड्डी (सभी इनामी 25 लाख)

बारसे देवा, विनोद उर्फ हेमला हुंगा (इनामी 10 लाख)

Post a Comment

0 Comments

Contact Form