अंबिकापुर। उत्तर छत्तीसगढ में मानसून की शुरूआत के साथ ही मुसलाधार बारिश हो रही है। पिछले तीन दिनों तक लगातार होती रही बारिश की वजह से यहां नदी- नालों में जल स्तर अचानक बढ़ गया है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश सीमा से लगे मरैया गांव का सड़क संपर्क ब्लॉक मुख्यालय उदयपुर से पूरी तरह टूट गया है।
यहां रेड़ नदी पर बना पुल पहले ही बह गया था। उसकी जगह बनाया गया अस्थायी पुल भी पानी के तेज बहाव में बह गया है। ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क टूटने से ग्रामीणों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से जारी लगातार बारिश के बीच उदयपुर के दूरस्थ वनांचल मरैया इलाके में अस्थाई रपटा की पुलिया के बह जाने के कारण इस गांव का मुख्यालय उदयपुर से संपर्क कट गया है।
तीन दिन पहले यहां भारी बारिश के कारण अस्थाई रपटे पर बनी पुलिया बह गई थी, इसके बाद से इस गांव का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। हालांकि सोमवार को इलाके में बारिश नहीं होने से लोगों को राहत मिली है। बताया गया है कि मतरिंगा, मरैया को उदयपुर मुख्यालय से बारहमासी आवागमन से जोड़ने के लिए रेड़ नदी में दो करोड रुपये से अधिक की लागत से पुल का निर्माण किया जा रहा है।
लॉकडाउन के कारण पुल का निर्माण पूरा नहीं हो पाया। यहां आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया है जिसमें ह्यूम पाइप से पुलिया तैयार की गई है। गर्मी के दिनों में इसी रास्ते से इस गांव के लोगों का आना-जाना मुख्यालय तक लगा था, लेकिन मानसून की जोरदार बारिश के बीच तीन दिन पहले मरैया के पास बनी यह पुलिया पानी में बह गई जिससे मरैया, बटपरगा कूड़ेली जैसे गांव का उदयपुर से संपर्क कट गया है। यहां पर फिर से अस्थाई पुलिया तैयार करने के लिए विभाग ने काम शुरू कर दिया है, लेकिन पिछले तीन दिनों से इलाके के लोगों का उदयपुर आना जाना बंद है।
- निर्माणाधीन पुल के अभी तैयार होने की संभावना नहीं
पहाड़ी दूरस्थ इलाके मरैया और मतरिंगा के बीच निर्माणाधीन पुल के अभी तैयार होने की संभावना नहीं है। लोगों को राहत देने के लिए बनाया गया अस्थाई रपटा भी भारी बारिश के कारण बह गया है जिसके हाल फिलहाल में फिर से तैयार होने की संभावना नहीं है।
बताया गया है कि जिस इलाके में रेंड़ नदी बहती है वहां पहाड़ से उतरने वाला तेज पानी भी इस नदी की रफ्तार को बढ़ा देती है। - आसपास के नदी नालों से भी इसमें पानी मिलता है जिससे पानी की रफ्तार बहुत तेज होती है और पिछले दिनों हुई बारिश के कारण इसमें पानी का प्रवाह अभी बहुत ज्यादा है। इसके चलते अभी कुछ दिनों तक इसमें रपटा बनने की संभावना भी नजर नहीं आ रही है। उस इलाके के लोगों का उदयपुर तक आना जाना अभी मुश्किल नजर आ रहा है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद