BREAKING : प्रदेश में फिर मिले 19 नए कोरोना मरीज, दोपहर तक 44 पॉजिटिव केस आए सामने, रायपुर से भी 5 संक्रमितों की पुष्टि

रायपुर । प्रदेश में कोरोना के मामलों में हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं। रविवार को दोपहर तक 44 नए मरीजों की पहचान हुई है। इनमें 25 मरीज पहले और अब 19 मरीज सामने आए हैं।

 

संक्रमित मरीजों में राजनांदगांव से 16, दुर्ग से 5, बलौदाबाजार से 4, बिलासपुर से 7, कवर्धा से 7 और रायपुर से 5 शामिल हैं। इसके बाद अब प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 2654 हो चुकी है जिनमें 704 एक्टिव केस हैं।

UPDATE
अभी अभी 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है।@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks


शनिवार शाम 6 बजे तक मिले थे 57 नये मरीज

प्रदेश में शनिवार को कुल 57 मरीजों की पहचान हुई है। सबसे ज्यादा 21 मरीज राजनांदगांव से मिले हैं। वहीं बलरामपुर से 10, जांजगीर से 7, दुर्ग से 5, रायगढ़ से 4, महासमुंद और बलौदाबाजार से 3-3, रायपुर से 2, बिलासपुर और कवर्धा से 1-1 नये मरीज सामने आये हैं।प्रदेश में अब तक मौत का आंकड़ा 13 हैं।

यह भी पढ़ें  - CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ में मिले 25 नए कोरोना पॉजिटिव, राजनांदगांव से 16, दुर्ग- 5 और बलौदाबाजार से 4 केस सामने आए

Post a Comment

0 Comments

Contact Form