रायपुर,कुणाल राठी/अंकित बिसेन । छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है। प्रदेश में आज 113 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गए है। आज 84 मरीज डिस्चार्ज हुए .
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से आज दो मरीज़ों की मौत हुई. दोनों मौत को मिलाकर प्रदेश में मौत का आंकड़ा आठ पहुंच गया है. इसी बीच एक राहत भरी खबर भी आई है. 84 कोरोना पॉजिटिव मरीजों स्वस्थ हुए हैं. कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद सभी 84 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं.
राज्य में अब तक 715 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 939 हो गई है. वहीं कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 1662 हो गई है.
कोरबा 44
बलरामपुर 28
जांजगीर चांपा 14
दुर्ग 6
रायपुर 6
रायगढ़ 6
बलौदाबाजार से 3
गरियाबंद 2
बिलासपुर 2
जसपुर 2
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद