रायपुर, कुणाल राठी, 14 जून 2020। राजधानी रायपुर में चोरों ने मंदिर हसौद थाना के क्वारंटाइन होने का फायदा उठाकर ट्रक पार कर दी।
आपको बता दे कि घटना 12 जून की है जब रात्रि करीब 1:30 बजे 2 दिन पूर्व अपनी 10 चक्का ट्रक पर महाराष्ट्र जलगांव से चॉकलेट भरकर कोलकाता के लिए निकले गाजीपुर उत्तरप्रदेश निवासी अनिल भारद्वाज रिलायंस पेट्रोल पंप उमरिया पहुँच ट्रक को रोड किनारे खड़ा कर पेशाब करने गया। जब अनिल और कंडक्टर राहुल भारद्वाज वापस आये तो देखा कि कुछ व्यक्ति आकर उसकी ट्रक को चोरी कर ले गए। अनिल ने बताया कि ट्रक पर लगभग 4 लाख रुपयों का चॉकलेट का माल भरा था, साथ ही अनिल का मोबाइल व 20000 रुपये नगदी भी मौजूद था जिसे चोरों ने उड़ा ले गए।
मंदिर हसौद थाना के क्वारंटाइन होने के कारण प्रार्थी की रिपोर्ट आरंग थाना में जीरो पर कायम की गई थी जिसके बाद आज रविवार को मंदिर हसौद थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कुल 12,35,000 रुपयों के सामान की चोरी के लिए IPC की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद