रायपुर, कुणाल राठी, 21 जून 2020 । राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हफ्ते भर पहले चोरी का एक गंभीर मामला सामने आया था। साइंस कॉलेज के हॉस्टल के 17 कमरों का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने छात्रों का सामान पार कर दिया था।
आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह से मार्च में हॉस्टल को खाली करवाकर सभी विद्यार्थियों को घर भेज दिया गया था। घटना के दौरान पूरा हॉस्टल खाली था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ IPC की धारा 456 के तहत मामला कायम कर जांच शुरू की थी जिस पर 2 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया हैं। आरोपियों से चोरी का सामान बरामद कर लिया गया हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि नशे की ज़रूरतों को पूरा करने यह घटना को अंजाम दिया था।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद