रायपुर, कुणाल राठी, 21 जून 2020 । राजधानी रायपुर में पुलिस ने नशीली टेबलेट बेचने वाले युवक को धरदबोचा । गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
आपको बता दें कि मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है जहां देर रात आरोपी पंकज श्याम दसानी पिता रामलाल दसानी उम्र 26 वर्ष निवासी गली नंबर 7 तेलीबांधा को 6 पत्ता 60 नग NITAZEPAM टेबलेट सहित दो पत्ता 30 नग ALFAZEPALAK नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स की धारा 22 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद