रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना कहर लगातार जारी है कल एक ही दिन में प्रदेश में 40 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए सभी 40 मरीजों को एक साथ अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दी गई है प्रदेश में एक ही दिन में
40 नए मरीज भी मिले हैं प्रदेश में 41 नए संक्रमित मरीजों की संख्या के
साथ ही आंकड़ा बढ़कर 633 हो गया है इनमें से 170 मरीजों को अस्पताल से
छुट्टी दे दी गई है जबकि 461 मरीजों का अभी भी इलाज अस्पतालों में जारी है
वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 2 मौतें भी छत्तीसगढ़ में हुई
है जिनमें एक रायपुर की महिला की मौत हुई है।
बता दे की स्वास्थ विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 22
मरीज बलौदा बाजार से मिले हैं सभी प्रवासी मजदूर है जो कभी डोलन सहित
अलग-अलग विकासखंड में कॉरेंटे सेंटर में रह रहे थे वही 8 लोगों की रिपोर्ट
कोरिया से पॉजिटिव आई है जशपुर से देर रात 6 मरीज पॉजिटिव मिले हैं इसके
अलावा बिलासपुर से बलरामपुर, रायगढ़, कवर्धा और मुंगेली से एक-एक कोरोना मरीज
की पुष्टि हुई है ।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद