रायपुर, कुनाल राठी, 5 जून 2020। राजधानी रायपुर के आमानाका थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी सुनील शर्मा ने बताया कि अजय रेयांश नामक प्रोफाइल से महिला के साथ ठगी की गई है जो रायपुर की निवासी है।
आरोपी ने महिला से लंदन से भारत देश आने का खर्चा बताकर 6 लाख रुपए लूट लिए जिस पर महिला ने आमानाका थाना पहुँच शिकायत दर्ज करवाई जिस पर थाना प्रभारी ने IPC की धारा 420 व IT एक्ट के तहत ज़ुर्म पंजीबद्ध किया है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद