महासमुंद। मुंबई-कोलकाता नेशनल हाइवे-53 पर महासमुंद जिले के पिथौरा के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को रौंदते हुए करीब 50 फीट गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार सवार एयर फोर्स अफसर की पत्नी की मौके पर मौत हो गई, वहीं साइकिल सवार ग्रामीण ने पिथौरा अस्पताल में दम तोड़ दिया।
अफसर की दो बेटियां गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना में
कार सवार अफसर की दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिनका प्राथमिक
उपचार पिथौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद रायपुर रेफर
किया गया।
गृहग्राम ओडिशा के क्योंझर जिले के बड़हल जाने के लिए निकले थे
जानकारी
के मुताबिक नागपुर में एयर फोर्स ग्रुप कैप्टन के पद पर तैनात डी अमरेश
(50) अपनी पत्नी गीतांजलि (42), पुत्री अमदीना(28), पुत्री अर्चिता(25) के
साथ कार में सवार होकर गृहग्राम ओडिशा के क्योंझर जिले के बड़हल जाने के लिए
निकले थे। कार स्वयं डी अमरेश चला रहे थे।
मुराईधोआ नाला के पास हुआ हादसा
शुक्रवार दोपहर
करीब 12 बजे पिथौरा से एक किलोमीटर पहले मुराईधोआ नाला के पास उनकी कार
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे चल रहे साइकिल सवार क्षेत्र के ग्राम सरकड़ा
निवासी करण यादव को टक्कर मारते हुए गड्ढे में जा गिरी।
पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई
इस हादसे में कार
में सवार डी अमरेश की पत्नी गीतांजलि (42) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं
उनकी बेटी अर्चिता एवं अमदीना गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर रूप से घायल
साइकिल सवार करण यादव ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद