रायपुर, कुणाल राठी, 21 जून 2020 । राजधानी रायपुर के एक
निजी अस्पताल में एंबुलेंस में आग लगने का मामला सामने आया है। आपको बता
दें कि मामला रामकृष्ण अस्पताल, पचपेड़ी नाका में खड़ी एंबुलेंस का है जहां
अचानक आग लग गई जिसके बाद बड़ी मशक्कत से आग को बुझाया गया।इस आग से किसी
भी तरह की जनहानि नहीं हुई है साथ ही एंबुलेंस पूरी तरह से जलकर खाक हो
चुकी है।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद