International Yoga Day : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- कोरोना से लड़ने में मदद कर सकता है प्राणायाम

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि जो हमें जोड़े, साथ लाए, वही योग है। उन्होंने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग दिवस एकजुटता का दिन है। जो दूरियां खत्म करे, वही योग है। योग से इम्युनिटी बढ़ाने में मदद मिलती है।

पीएम मोदी ने कहा, “आज भावात्मक योग का दिन है। हर दिन प्राणायाम कीजिए। दुनियाभर में योग का उत्साह बढ़ रहा है। योग का अर्थ समर्पण, सफलता है। हर परिस्थिति में समान रहने का नाम योग है। योग किसी से भेदभाव नहीं करता। योग कोई भी कर सकता है। योग से शांति और सहनशक्ति मिलती है। कर्म की कुशलता ही योग है। कोरोना से बचने के लिए योग जरूरी है।” 

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “योग से दुनिया में शांति और खुशहाली आती है। योग से हमारी शक्ति कई गुना बढ़ जाती है। विपरीत परिस्थिति में सक्रिय रहने के लिए योग जरूरी है। अपनी जिम्मेदारियों को निभाना भी योग है। अपने और अपनों के स्वास्थ्य के लिए कोशिश करें।”

Post a Comment

0 Comments

Contact Form