बड़ी खबर : भारत पर साइबर अटैक कर सकता है चीन, CISF ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली। चीनी सेना की ओर से साइबर अटैक की आशंका के चलते सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स यानी सीआईएसएफ ने एडवाइजरी जारी की है. सीआईएसएफ ने साइबर अलर्ट को लेकर आशंका व्यक्त की है कि चाइनीज आर्मी भारत में अलग-अलग ईमेल आईडी के जरिए साइबर अटैक की फिराक में है.

दरअसल चीन के मंसूबे भारत को लेकर लगातार खतरनाक होते जा रहे हैं. भारत चीन सीमा विवाद को लेकर चीनी सेना लगातार घुसपैठ करने की फिराक में है. सीमा पर भारतीय सेना की ओर से मुंहतोड़ जवाब मिलने से उसने नया रास्ता अख्तियार किया है.

जानकारी के मुताबिक चाइनीज आर्मी अब भारत में साइबर अटैक करना चाहती है, जिसको लेकर सीआईएसएफ ने 21 जून को एक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया है कि चाइनीज आर्मी सरकारी एजेंसी, विभाग और ट्रेड एसोसिएशन समेत महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों को निशाना बनाने की फिराक में है.

Post a Comment

0 Comments

Contact Form