Petrol-Diesel Price: पेट्रोल से भी महंगा हुआ डीजल, लगातार 18वें दिन बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी

 दिल्ली । देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। डीजल के दाम में बुधवार को लगातार 18वें दिन बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहा। हालांकि, 17 दिन की लगातार बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल के दाम नहीं बढ़े हैं। बुधवार को डीजल के दामों में 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई।

अब दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 79.88 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही डीजल, पेट्रोल से महंगा हो गया है। ऐसा पहली बार है जब पेट्रोल के मुकाबले डीजल महंगा हो गया है। पिछले 18 दिनों में डीजल की कीमत में 10.48 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि पेट्रोल भी 8.50 रुपये महंगा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form