रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ते ही जा रहा है। वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर भी घर लौट रहे हैं। आज रायपुर में शुक्रवार दोपहर तक 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिनमें से 3 मरीज एम्स के स्टाफ है और 8 अन्य है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। रायपुर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 256 हो गई है।
बता दें कि प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2467 पहुंच गई है। इसमें से 1729 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में वर्तमान में 726 कोरोना के सक्रिय मरीज है। वहीं अब तक राज्य में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 2467
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद