नई दिल्ली। दुनियाभर के 200 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का कहर छाया हुआ है। इस बीच दुनिया में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ पार कर गया है, वहीं अब तक करीब 5 लाख लोगों की इससे जान जा चुकी है.अमेरिका में सर्वाधिक 25 लाख से ज्यादा लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, दुनियाभर में 498,779 मौत सहित कम से कम 10,003,942 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.
बता दे की दुनिया भर में संक्रमण की दर 21 मई से दोगुनी हो गई है, जिसमें पिछले छह दिनों में एक मिलियन नए मामले दर्ज किए गए हैं. अकेले लैटिन अमेरिका में पिछले हफ्ते 400,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए, जबकि भारत में शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 18,500 रिकॉर्ड मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार पहुंच गया.
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद