CRIME: शराब खरीदने गए युवक से मारपीट कर चैन खींचने वाले युवकों को पुलिस ने धरदबोचा,रिमांड पर भेजे गए जेल, सामान बरामद

रायपुर 28 जून 2020।  राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंग्रेजी शराब दुकान में शराब खरीदने गए आशीष वालिया के साथ मारपीट कर उनकी चेन खींच भागने वाले दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।


आपको बता दें कि पुलिस ने विक्की उर्फ हेमेंद्र बाघ पिता मनाराम बाघ उम्र 19 वर्ष एवं अजय बघेल पिता रामनारायण बघेल उम्र 21 वर्ष दोनो निवासी सतनामी पारा तेलीबांधा को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा है। घटना 26 जून शाम की है जब न्यू राजेंद्र नगर निवासी आशीष शराब खरीदने तेलीबांधा अंग्रेजी दुकान पहुंचे थे ,उसी वक्त आरोपी आकर जबरदस्ती लाइन तोड़कर पहले शराब करना चाहता था।आशीष द्वारा मना करने पर वह आक्रोश में आकर उससे मारपीट करने लगा,बाद में उसने अपने साथी आरोपी दोस्त को बुलाकर आशीष के गले से चेन खींच मौके से फरार हो गए।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form