Health : पुलिसकर्मी हुआ कोरोना नेगेटिव

राजनांदगांव । पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय का एक कर्मी 21 जून 2020 को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिस पर तत्परता अपनाते हुए श्री इरफ़ान-उलं रहीम खान पुलिस अधीक्षक, पु0प्र0वि0 राजनांदगाँव द्वारा प्रशासन से स्वयं संपर्क कर तत्काल मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल राजनांदगांव भेजा गया था। पॉजिटिव कर्मी के प्राथमिक संपर्क में आये 16 अन्य लोगों को भी कोरोना परीक्षण उपरांत उन्हें भी तत्काल होम क्वॉरेंटाइन किया गया है जिनकी भी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आ चुकी है। इसके पश्चात संपूर्ण पीटीएस परिसर को तीन भागों में  विभाजित कर आवासों बैरक्स एवं प्रशासनिक भवनोँ को पुनः सेनीटाइज कर कोरोना से बचाव के सारे उपायों सहित सोशल डिस्टेनसिंग और मास्क लगाए जाने की कार्यवाही का कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता को अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा गया है। बाहरी व्यक्तियों का परिसर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया है। प्रशिक्षणार्थियों को  आइसोलेशन की स्थिति में रहने हेतु निर्देशित किया गया है।
      
आज दिनांक 28 जून 2020 को कर्मी का परीक्षण नेगेटिव आने पर मेकाहारा से डिस्चार्ज होने पर 7 दिनों के लिए परिसर में ही पृथक से आवास प्रदान कर होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है ।

वर्तमान् में संपूर्ण पीटीएस परिसर को आगामी आदेश पर्यन्त  पुलिस अधीक्षक श्री इरफ़ान खान द्वारा पूर्ण प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form