भिलाई । देश अनलॉक होने के साथ ही स्टील का कारोबार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है। अप्रैल के मुकाबले मई के बाद जून में भी कंपनी का कैश कलेक्शन एक हजार करोड़ से अधिक होने जा रहा है। जुलाई तक सामान्य कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। अप्रैल में सेल का कैश कलेक्शन करीब 6 हजार करोड़ रुपए से घटकर महज दो हजार करोड़ में सिमट गया। अनलॉक होते ही कलेक्शन बढ़ना शुरू हुआ।
जून में सेल के कारोबार पर एक नजरयूनिट घरेलू विदेशी कुल
बीएसपी 610.26 96.31 706.57
बोकारो 497.66 40.65 538.31
दुर्गापुर 306.45 71.97 378.42
राउरकेला 419.59 81.82 501.41
इस्को 274.53 336.89 611.42
अलाय 10.21 0.00 10.21
सलेम 46.83 0.00 46.83
विश्वेसरैया 0.51 0.00 0.51
अन्य 260.21 0.00 260.21
कुल 2426.25 627.64 3053.89
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद