बेमेतरा, 01 जुलाई 2020। प्रतिदिन समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 30.06.2020 को थाना नांदघाट पुलिस को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम मगरघटा में अलग – अलग जगहों पर दो व्यक्ति बिना अनुज्ञप्ति पत्र के अपने कब्जे में शराब रखकर अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से शराब बिक्री करने हेतु रखा है कि सूचना पर थाना नांदघाट पुलिस स्टाफ एवं गवाहो के साथ मौके पर पहुच कर दोनो आरोपी को घेराबंदी कर पकडा । जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम 1. परदेशी साहू पिता केजू साहू उम्र 65 साल साकिन मगरघटा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक के झोला में रखे 21 पौवा देशी प्लेन शराब (3780ML.) कीमती 1680 रूपये. एवं 2. कोमल यादव पिता बल्लू यादव उम्र 19 साल साकिन मगरघटा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा के पास से एक नीला रंग के बैग के अंदर रखे 06 नंग अध्धी प्लेन शराब एवं 08 पौवा देशी शराब (3690ML.) कीमती 1540/ रू. को जप्त कर दोनो आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही किया गया।
इसी प्रकार मुखबीर की सूचना पर नांदघाट नाका के पास एक ब्यक्ति बिना अनुज्ञप्ति पत्र के अपने कब्जे में शराब रखकर अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से शराब बिक्री करने हेतु शराब रखा है । पुलिस द्वारा मौके पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम शिवलाल निषाद पिता पुरानिक निषाद उम्र 26 साल साकिन लिमतरा थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार का रहने वाला बताया जिसके पास से 20 पौवा देशी प्लेन शराब (3600ML.) किमती 1600/रू. को पुलिस द्वारा जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (1) क आबकारी एक्ट के तहत कार्यावाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विपीन रंगारी़ ,सउनि शंकर लाल सोनवानी आर.जीवन बंजारे आर.योगेश यादव, आर.सनत बघेल एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक विपीन रंगारी़ ,सउनि शंकर लाल सोनवानी आर.जीवन बंजारे आर.योगेश यादव, आर.सनत बघेल एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद