राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, कहा- 10 अगस्त के पहले ही 20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार



 नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधा है। दरअसल कोरोना संक्रमण के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत दुनिया में तीसरा देश बन गया है। भारत में कोरोना वायरस के दो मिलियन से अधिक मामले आ चुके है। भारत इस समय संयुक्त राज्य अमेरिका के पीछे है, जो लगभग 5 मिलियन मामलों के साथ कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, और इसके बाद 2.8 मिलियन से अधिक मामलों के साथ ब्राजील है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “10 अगस्त से पहले देश में 20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार ”

 

 

 

 गाँधी ने अपने उस ट्वीट को भी जोड़ा, जिसमें उन्होंने कोरोना संक्रमितों का एक लाख का आंकड़ा पार होने पर ट्वीट किया था। बता दें कि गुरुवार को 62088 नए कोरोना केसों से देशभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 2022730 हो गई। यह अमेरिका (60.2) और ब्राजील (35.7) के डबलिंग रेट से कई गुना ज्यादा है। अगर कोरोना की रफ्तार ऐसी ही रही तो भारत इस तालिका में नंबर एक पर पहुंच जाएगा, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। दरअसल, डबलिंग रेट से मतलब है कि कितने दिन में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं।

देश में कोरोना के मामले अब तक के दर से बढ़ते हैं, तो विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले एक मिलियन यानी दस लाख केस में सिर्फ दो सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है। यानी अगले करीब अगले दो सप्ताह बाद भारत में कोरोना वायरस के मामले 30 लाख पार कर जाएंगे। बता दें कि अमेरिका में फिलहाल कोरोना वायरस के 4,993,508 केस और ब्राजील में 2,873,304 केस हैं।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form