शर्मनाक: राजधानी के कोरोना अस्पताल में नाबालिग से छेड़खानी मामले में पुलिस ने अस्पताल कर्मी को किया गिरफ्तार

Embarrassing: Police arrested a hospital worker in the capital's Corona Hospital for molesting a minor

 


 रायपुर,कुणाल राठी,7 अगस्त 2020। राजधानी रायपुर के रावाभाटा स्थित निजी चिकित्सालय गायत्री अस्पताल से मानवता को शर्मनाक करने वाला मामला सामने आया।

आपको बता दे कि उक्त चिकित्सालय में राज्य सरकार ने कोरोना उपचार के लिए व्यवस्था दी है, अस्पताल के कर्मचारी ने ब्रश करने गई एक नाबालिक के साथ अश्लील कृत्य किया। इधर मामले की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को मिलने के बाद उन्होंने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव को कार्रवाई करने के निर्देश दिए जिसके बाद खमतराई थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपित कन्हैया निषाद को धारा 354 और पास्को एक्ट की धारा 8,12 के तहत गिरफ्तार किया।

खमतराई थाना प्रभारी संजय पुढीर ने बताया कि पीडि़ता की मां की रिपोर्ट के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी उसी अस्पताल का स्वच्छता कर्मी है।  मामले में गायत्री अस्पताल के संचालक डॉ. अरूण मढ़रिया ने कहा कि घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कर्मचारियों की काउंसिलिंग की गई है। घटना के संबंद्ध से पूछा तो उसका कहना था कि कोई गलत इरादा नहीं नहीं था, उसे बेटी समझकर मैंने गाल टच किया था।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form