मुंबई। नवी मुंबई में डायरेक्टोरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलीजेंस और कस्टम विभाग ने साझा ऑपरेशन से 191 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है। इसकी बाजार में कीमत 1 हजार करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस ड्रग्स को नवी मुंबई के शिवा पोर्ट से बरामद किया गया है।
डीआरआई के अनुसार इस ड्रग्स को पाइप के अंदर छिपाकर लाया जा रहा था जोकि देखने में बिल्कुल बांस की तरह नजर आ रहे थे… डायरेक्टोरेट ऑफ़ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) और कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जब ड्रग्स को पकड़ा तो तस्करों ने इसे आयुर्वेदिक दवा बताया… जब अधिकारियों ने इसे छिपाकर लाने के बारे में सवाल किया तो तस्करों ने बताया कि दवा खराब न हो। इसलिए ऐसा किया गया… हालांकि, जब अधिकारियों ने जांच की और सख्ती से पूछताछ की तो तस्करों ने ड्रग्स का खुलासा कर दिया…
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
कस्टम एजेंट मीनानाथ बोडके और कोंडीभाऊ पांडुरंग गुंजाल को गिरफ्तारी के बाद स्थानीय कोर्ट में पेश किया। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया… बोडके ने जांच एजेंसियों को बताया कि मोहम्मद नुमान नाम के व्यक्ति ने उसे दिल्ली के इंपोर्टर सुरेश भाटिया से मिलवाया था… पूछताछ में पता चला कि भाटिया को इससे पहले भी ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स रैकेट होने का दावा
बताया जारहा है कि यह अब तक का सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट को पकड़ा गया है। इससे पहले, पिछले साल जनवरी में पंजाब पुलिस की एसटीएफ ने 194 किलो हेरोइन अमृतसर जिले से पकड़ी थी… इस सिलसिले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था…
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद