BREAKING बीजापुर में खूंखार नक्सली गिरफ्तार, हत्या और लूट जैसी कई वारदातों में रहा शामिल

 


 

बीजापुर : बस्तर रेंज में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत जवानों को लगातार सफलता मिल रही है… पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर एक नक्सली को गिरफ्तार किया है…  नक्सली कई गंभीर वारदातों में शामिल रहा है… माओवादी को जिला न्यायालय में पेश किया गया…

 

भैरमगढ़ से जिला बल की टीम एरिया डॉमिनेशन पर डालेर, घुडसाकल की ओर निकली थी… इस दौरान माओवादी माड़वी सोमारू को पकड़ा गया… वह जन मिलिशिया सदस्य के तौर पर नक्सली संगठन में कार्यरत था…

 

कई वारदातों में रहा शामिल

 

गिरफ्तार नक्सली माड़वी सोमारू डालेर-चिहका मार्ग पर एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी… साथ ही राशन व साइकिल भी लूट लिए थे… इसके साथ ही आदवाड़ा के जंगल में पुलिस-माओवादी मुठभेड़ में शामिल रहा… इसके अलावा ग्रामीण का अपहरण, हत्या व आईईडी विस्फोट जैसे कई वारदातों को भी अंजाम दे चुका है… माड़वी सोमारू के खिलाफ थाना भैरमगढ़ में 5 स्थाई वारंट भी लंबित थे।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form