लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर 157 लोगों के विरुद्ध धारा 188 के तहत नोटिस जारी एवं एफ आई आर दर्ज की गई

 

रायपुर।  रायपुर जिला में बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए जिला दंडाधिकारी रायपुर द्वारा 22 जुलाई 2020 से रायपुर नगर निगम एवं बिरगांव नगर निगम सीमा क्षेत्र में लॉकडाउन लागू किया गया है जिस के परिपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव के निर्देशन पर रायपुर शहर के लगभग 40 चौक चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया है एवं विभिन्न मार्गो , गलियों पर पेट्रोलिंग टीम लॉकडाउन के पालन कराने हेतु तैनात की गई है , एवं लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने हेतु बार-बार समझाइश देने के बाद भी जो लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उनके विरुद्ध आज दिनांक 2 अगस्त 2020 को 157 लोगों को आईपीसी की धारा 188 के तहत नोटिस जारी एवं अपराध दर्ज की गई साथ ही शहर में दो पहिया एवं चार पहिया में अधिक सवारी बैठाने वाले 75 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

अपील:- रायपुर पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समय-समय पर जारी लाक डाउन के नियमों का पालन करें विशेषकर दिनांक *3 अगस्त 2020 दिन सोमवार को रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पूर्ण रूप से फेस मास्क का उपयोग करें, सामाजिक एवं भौतिक दूरी बनाकर रखें, भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचे, यह तय करें कि आवश्यक होने पर घर के एक ही सदस्य पूर्ण सुरक्षा सावधानी के साथ बाहर निकले।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form