बड़ी खबर : रायपुर के केंद्रीय जेल में 16 कैदी कोरोना संक्रमित, रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Big news: 16 prisoners of Corona infected in Raipur's Central Jail, reported positive in rapid test, stirred up

 


 रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ते ही जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव आंकड़ों के साथ मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। वहीं रायपुर सेंट्रल जेल में मंगलवार को रैपिड टेस्ट में 16 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद उनको मेकाहारा में भर्ती कराया गया है, जहां सभी की दोबारा आरटीपीसीआर से जांच की जाएगी। कुछ दिन पहले जेल परिसर में 4 प्रहरी पॉजिटिव मिले थे। उनके प्राइमरी और सेकेंडरी कांटेक्ट में आए 50 लोगों का रैपिड टेस्ट कराया गया था। इसमें 16 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 9 कैदी और 7 विचाराधीन बंदी हैं।

गंभीर बीमारी वाले मरीजों को रिस्क तीन गुना ज्यादा

 स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए जा रहे आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में सिर्फ 18 लोगों की मौत ही कोरोना से हुई है। चेस्ट एक्सपर्ट डॉ. आरके पंडा व सीनियर फिजिशियन डॉ. सुरेश चंद्रवंशी कहते हैं, अगर मरीज पहले से डायबिटीज, हाइपरटेंशन, हार्ट, लीवर व किडनी, टीबी से पीड़ित हैं तो उनके लिए रिस्क बढ़ जाता है। सामान्य लोगों की तुलना में उनकी मौत तीन गुना से ज्यादा होती है।

अब तक इतने लोगों की हो चुकी है मौतें

 छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। पिछले 70 दिनों में 70 मरीजों की मौत हो गई है। इनमें रायपुर के भी 34 मरीज शामिल हैं। पहली मौत भी 29 मई को रायपुर के बिरगांव निवासी युवक की हुई थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े इससे अलग हैं। उनके मुताबिक, मृतकों में 52 मरीज दूसरी बीमारियों से पीड़ित थे। जबकि रायपुर में तो सिर्फ 8 की ही मौत कोरोना से हुई है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form