कोरोना संक्रमण : प्रतिदिन टूट रहे सारे रिकॉर्ड, 57 हजार से अधिक नए मामले, संक्रमितों की संख्या 17 लाख के करीब

Corona infection: all records breaking daily, more than 57 thousand new cases, number of infected near 17 lakh

 


 

नई दिल्ली, 1 अगस्त 2020। देश में कोरोना संक्रमण लगतार तेजी उत्तरोत्तर बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 57 हजार से अधिक नई मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 17 लाख के करीब पहुंच गयी है तथा अब तक 36,511 लोगों की इससे मौत हो चुकी है। लगातार दो दिन से कोरोना वायरस संक्रमण के 55 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं हालांकि राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी वृद्धि हो रही है और एक दिन में 36 हजार से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। स्वस्थ होने वालों की तुलना में नई मामले अधिक आने से सक्रिय मामलों में 19,785 की वृद्धि हुई है जिससे इनकी संख्या 5,65,103 हो गयी है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के आधार पर पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 57,117 मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 16,95,988 हो गयी है जबकि 764 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई। इस अवधि में 36,569 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 10,94,374 हो गयी है। दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा और उत्तराखंड में सक्रिय मामले घटे हैं जबकि शेष अन्य राज्यों में स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के अधिक मामले आने से सक्रिय मामले बढ़े हैं। दिल्ली में सक्रिय मामले 38, हरियाणा में 180, हिमाचल प्रदेश में 14, मिजोरम में नौ, त्रिपुरा में 93 और उत्तराखंड में 58 कम हुए हैं।

 

इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 2512 की वृद्धि हुई है जिससे सक्रिय मामले 1,50,966 पर पहुंच गये तथा 265 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 14,994 हो गया। इस दौरान 7543 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,56,158 हो गयी। देश में अब भी सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में इस अवधि में मरीजों की संख्या 2,305 बढ़ी है और यहां अब 72,013 सक्रिय मामले हैं1 मरने वालों का आंकड़ा 84 बढ़कर 2,314 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक कुल 49,788 लोग स्वस्थ हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form