BIG BREAKING : आमापारा इलाके की घटना : बच्चे के गले में चाकू टिकाकर 10 लाख की लूट, सोने-चांदी के साथ नगदी ले उड़े 2 बदमाश, चौक चौराहों पर चेकिंग शुरू

BIG BREAKING: Incident in Amapara area: robbery of 10 lakhs with knife in child's neck, 2 crooks flew in cash with gold and silver, checking started at square intersections

 


 राजिम। राजिम के आमापारा इलाके में 2 अज्ञात बदमाशों ने 10 लाख की लूट को अंजाम दिया है। लूट में सोने-चांदी और नगदी शामिल है। बताया जा रहा है बच्चे के गले पर चाकू टिकाकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है। सूचना पाते ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश शुरू कर दी है। सभी चौक चौराहों पर पुलिस कड़ाई चेकिंग शुरू कर दी है।

 

Post a Comment

0 Comments

Contact Form