कोरोना ब्रेकिंग : नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव, राजधानी के एक ही इलाके में मिले 84 नए मरीज

Corona Breaking: Leader of Opposition Dharamlal Kaushik Corona positive, 84 new patients found in same area of ​​capital

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है। वहीं राजधानी रायपुर हॉटस्पॉट बन गया है। बता दें कि आज नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। कौशिक का दो बार टेस्ट हुआ था। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि कौशिक के पॉजिटिव पाए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल है। उनके कांटेक्ट हिस्ट्री को ट्रैस किया जा रहा है, ताकि संदिग्धों की जांच की जा सके। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष श्री कौशिक ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लोगों से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं, वे अपनी जांच करा लें, ताकि इसके संक्रमण को रोका जा सके।

वहीं राजधानी के घड़ी चौक के पास अर्जुन नगर नया हॉटस्पाट बन गया है। यहां पर 24 घंटे के भीतर 84 मरीज मिले हैं। आज अर्जुन नगर में 32 और कल यानी गुरुवार को 52 मरीज मिले थे। खबर लिखे जाने तक आज रायपुर में कुल 81 कोरोना संक्रमित सामने आए है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form