यहां किसान ने हाइवे पर बने डिवाइडर में ही बो डाली सोयाबीन की फसल, प्रशासनिक अधिकारी भी हैरान

agriculture TCP 24 NEWS

 भोपाल । मध्यप्रदेश के बैतुल-भोपाल नेशनल हाइवे पर एक किसान ने डिवाडर पर ही अपनी फसल उगा ली है। इस हाइवे में सफर करने वाले लोग भी हैरान है कि यहां तो पौधों की जगह सोयाबीन की फसल लहलहाने लगी है। यह मामला वहां के प्रशासन के पास पहुंचा तो अधिकारी भी चकित हो गए।

 दरअसल बैतूल के आठवें मील पर फोर लेन के बीचोंबीच बने डिवाइडर पर दस फीट चौड़ी और लगभग 300 फीट लंबी जगह पर लाला यादव नाम के किसान ने सोयाबीन की फसल बो दी थी।

 

किसान ने हाइवे के डिवाइडर पर ही उगा ली फसल, हैरान हो रहे लोग

 खेती करने वाले किसान लाला यादव का कहना है कि वे अपने खेत में सोयाबीन की बोवनी कर रहे थे तो 5 किलो सोयाबीन का बीज खाद मिला हुआ बच गया था। वह खराब हो जाता इसलिए डिवाइडर पर जमीन खाली थी, तो वहां डाल दिया था। अब वहां सोयाबीन की फसल निकल आई है।

 वहीं तहसीलदार ओमप्रकाश चोरमा ने मामले राजस्व कर्मचारियों को जांच के आदेश दिए है और जल्द ही रिपोर्ट देने को कहा है।

 

किसान ने हाइवे के डिवाइडर पर ही उगा ली फसल, हैरान हो रहे लोग

Post a Comment

0 Comments

Contact Form