BEMETARA : साजा ब्लॉक के ग्राम माटरा प्राथमिक विद्यालय में बाटे पाठ्यपुस्तक

बेमेतरा/कोदवा, अमन ताम्रकार । समीपस्थ साजा ब्लॉक व ग्राम माटरा के शासकीय प्राथमिक विद्यालय माटरा में क्लास पहली से क्लास पाचवी तक का बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया। जिसमें सामाजिक दूरी का पालन ,एवम सैनिटाइजर का उपयोग करते हुए शिक्षकों द्वारा बांटी गई। जिसमें प्रधानपाठक अखिलेश पटेल एवं डोमेन्द्र वर्मा, मुकेश चेलक , चंद्रकुमार सीहोरे उपस्थित रहे। श्री पटेल ने ऑनलाइन क्लास में सभी बच्चों को पढाई करने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form