CRIME : राजधानी में युवक ने दोस्त पर धारदार हथियार से किया हमला, अपराध दर्ज

CRIME: Youth attacked friend with sharp-edged weapon in the capital, crime registered



 रायपुर, कुणाल राठी, 10 अगस्त 2020। रायपुर में बढ़ते अपराधों पर काबू पाना मुश्किल हो गया है। चाकूबाजी की घटनाएं तो जैसे आम हो गई है। राजधानी में एक बार फिर धारदार हथियार से वार हुआ है। मामुली विवाद को लेकर युवक ने अपने दोस्त पर ही हमला कर दिया…मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश जारी है।

 मामला राजधानी के डीडी नगर थाना इलाके का है। बीएसयूपी कॉलोनी में यह वारदात हुई है। पुलिस ने बताया कि बीएसयूपी कॉलोनी में रहने वाले श्रीनू राव से गोलू मारकंडे ने शराब पीने के लिए रूपए मांगे… श्रीनू ने पैसे नहीं होने का हवाला दिया… उसने पैसे देने से इनकार कर दिया… इसके बाद गोलू मारकंडे भड़क उठा और दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

 देखते ही देखते मामला काफी बढ़ गया…आवेश में आकर गोलू ने श्रीनू पर धारदार हथियार से हमला कर दिया… वार से श्रीनू के गर्दन में चोट लगी…फिलहाल पुलिस ने आरोपी गोलू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form