RAIPUR: एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ क्लर्क ने लगाई फांसी

Suicide TCP24 NEWS

 रायपुर, कुणाल राठी,10 अगस्त 2020 । राजधानी रायपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ क्लर्क ने फांसी लगा ली… क्लर्क की लाश राजातालाब स्थित किराए के मकान में लटकी मिली… आत्महत्या की वजह क्या है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।

 मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात परशुराम मंडावी खाना खाए बगैर ही सो गया था… रात के करीब साढ़े 12 बजे थे… क्लर्क का बेटा उसे खाने के लिए उठाने कमरे तक गया… आवाज देने के बाद भी परशुराम दरवाजा नहीं खोला…इसके बाद बेटे ने खिड़की से देखा तो दंग रह गया।

 उसने अपने पिता की लाश फंदे पर लटकी देखी… इसके बाद पत्नी के साथ मिलकर उसने परशुराम के शव को नीचे उतारा, हालांकि उसकी मौत हो चुकी थी… उसने मामले की सूचना पुलिस को दी… तलाशी में पुलिस को किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच के बाद आत्महत्या की वजहों का खुलासा हो सकेगा… फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form