नई दिल्ली । महीनों से भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर आज दोनों देशों के बीच कमांडर स्तर की पांचवी बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में भारत पूर्वी लद्दाख के फिंगर एरिया और देपसांग में चीनी सैनिकों की मौजूदगी का विरोध कर सकता है। यह बैठक एलएसी के नजदीक मॉल्डो में हो रही है।
बता दें यह मीटिंग प्वॉइंट चीन के हिस्से वाला है। भारत की ओर से लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह बैठक में नेतृत्व करेंगे। वहीं चीन की तरफ से मेजर जनरल लियू जिन इस बातचीत में शामिल हुए हैं।
पहली मीटिंग : 6 जून
कहां हुई थी – चुशूल सेक्टर में चीन की सीमा में नियंत्रण रेखा से 20 किमी दूर स्थित मॉल्डो में हुई।
किस स्तर की बातचीत थी – लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की।
उसमें क्या चर्चा हुई – शांतिपूर्ण तरीके से विवाद सुलझाकर रिश्ते आगे बढ़ाए जाएं।
दूसरी : 10 जून
कहां हुई – पूर्वी लद्दाख के पास भारतीय सीमा के अंदर।
किस स्तर की बातचीत हुई – मेजर जनरल स्तर की।
क्या चर्चा हुई – सीमा विवाद कैसे सुलझाया जाए और सैनिकों की संख्या कैसे कम की जाए।
तीसरी मीटिंग : 12 जून
कहां हुई – लोकेशन पता नहीं चल पाई।
किस स्तर की बातचीत हुई – मेजर जनरल स्तर की।
क्या चर्चा हुई – गालवान इलाके में 3 जगहों पर विवाद कैसे सुलझाया जाए।
चौथी मीटिंग: 30 जून
कहां हुई – मॉल्डो
किस स्तर की बातचीत हुई – लेफ्टिनेंट जनरल लेवल।
क्या चर्चा हुई – भारत ने इस बैठक में पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग त्सो इलाके से चीनी सैनिकों को हटाने की मांग की।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद