रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल अनुसुईया उइके को रक्षाबंधन पर उपहार भेजा है। सीएम बघेल ने शुभकामनाओं सहित उन्हें नकद राशि और साड़ी भेंट की है। इससे पहले राज्यपाल अनुसुइया उइके ने भी उन्हें राखी और मिठाई भेजकर रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी थी और ईश्वर से उनके यशस्वी, दीर्घायु और स्वस्थ जीवन प्रदान करने की कामना की थी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल अनुसुईया उइके से मिली राखी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि रक्षाबंधन और भुजलिया पर्व के अवसर पर आपने मुझे स्नेह, आर्शीवाद तथा राखी भेजकर जो विश्वास व्यक्त किया है, वह मेरे लिए अत्यंत प्रसन्नता तथा सम्मान का विषय है।
मुख्यमंत्री बघेल ने बहन उइके को लिखे पत्र में कहा है कि रक्षाबंधन का यह पर्व हमारे पारिवारिक संबंधों को नए शिखर पर पहुंचाने का माध्यम बना है। आपका संरक्षण मेरे और राज्य के लिए सौभाग्य का विषय है। मुख्यमंत्री के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करने, कोरोना महामारी से निपटने और प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने के लिए आपने मेरा जो उत्साहवर्धन किया है, उसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहुंगा।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह पावन पर्व हमारी महान संस्कृति के गरिमामय उत्कर्ष का प्रतीक भी है, जो बहनों के प्रति भाईयों के संकल्पों को सुदृढ़ बनाता है। आपने उत्तरदायित्वों के प्रति सजग करते हुए मुझे जो शुभकामनाएं प्रेषित की है, उसके लिए मैं कृतज्ञता व्यक्त करता हॅू तथा आपको विश्वास दिलाता हॅू कि आपकी भावनाओं के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी निष्ठा तथा परिश्रम से करूंगा।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद