बॉलीवुड। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का आत्महत्या केस पूरी तरह से बदल चुका है। रिया चक्रवर्ती संदेह के घेरे में हैं, ईडी ऑफिसर्स रिया, उनके परिवार, उनकी टीम में शामिल लोगों से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं। बुधवार के बाद सीबीआई की टीम भी अपनी जांच शुरू कर देगी, जिसके बाद निश्चित तौर पर इन सभी के मुश्किलों में इज़ाफा होने वाला है। इसी बीच सोशल मीडिया पर सुशांत के फैंस और उनके करीबियों ने नई मुहीम छेड़ दी है। ‘जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत’ और ‘सीबीआई फॉर एसएसआर’ के बाद सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से ‘वॉरियर्स फॉर सुशांत’ का हैशटैग ट्रैंड कर रहा है।
https://www.facebook.com/158642994207431/posts/4215676671837356/
टीवी इंडस्ट्री के उनके दोस्त ‘वॉरियर्स फॉर सुशांत’ बन गए हैं। सोशल मीडिया पर छेड़ी गई इस मुहीम का हिस्सा बन अपने दोस्त के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। अर्जुन बिजलानी से लेकर काम्या पंजाबी, रवि दूबे, विकास गुप्ता और रश्मि देसाई तक सभी ने उठाई है अपनी आवाज़।
0 Comments
अपना किमती समय देने के लिये
धन्यवाद