RAIPUR BREAKING: जेल भेजने के पहले ही फरार हुआ स्थायी वारंटी,पुलिसकर्मीयो को चकमा दे भाग निकला आरोपी

RAIPUR BREAKING: Permanent warranty absconded before being sent to jail, dodges policeman and escapes with handcuffs

 


 रायपुर,कुणाल राठी,6 अगस्त 2020। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाने का स्थायी वारंटी आरोपी अशोक मंडल अम्बेडकर अस्पताल से फरार हो गया है।

आपको बता दे कि आरोपी फ्रेश होने के बहाने ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों को चकमा दे आज तड़के फरार हुआ है। जेल भेजने से पहले कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट आने के इंतेज़ार के तहत उसे अम्बेडकर अस्पताल के वार्ड नंबर 2 में रखा गया था। आज उसकी कोविड 19 रिपोर्ट आनी थी। मौदहापारा थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form