RAIPUR नाकोडा TMT में हादसा, फील्ड ऑपरेटर की 4 उंगलियां कटी, कंपनी प्रबंधक के खिलाफ हुई FIR

 


 रायपुर, 10 अगस्त 2020 : राजधानी रायपुर के सिलतरा स्थित नाकोडा टीएमटी के प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर हुई है। फील्ड मैनेजर के साथ हुए हादसे के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि मैनेजर की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है।

 मामला रविवार सुबह करीब 8 बजे का है। कॉल इंजेक्टर मशीन में काम के दौरान फील्ड ऑपरेटर दानेश्वर साहू के बायें हाथ की चार उंगली कट गई.. अंगुठे में भी काफी चोट आई… घटना के बाद दानेश्वर को संत कॉलेनी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 दानेश्वर ने परिजनों को बताया कि कंपनी संचालक के द्वारा कंपनी में काम करने वाले मजदूर को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराया गया है। लापरवाही पूर्वक कार्य कराने के परिणाम स्वरूप उसकी हाथ की उंगलियां कटी है, जिसके लिए कंपनी संचालक जिम्मेदार है। परिजनों की शिकायत पर धरसींवा थाना पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ IPC की धारा 287, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Post a Comment

0 Comments

Contact Form